हॉटस्टार पर इन 5 वेब सीरीज में मिलेगा थ्रिलर का तड़का


By Priyam Kumari07, Dec 2024 01:41 PMjagran.com

ओटीटी पर लें वेब सीरीज का तड़का

वेब सीरीज में सबसे ज्यादा क्राइम थ्रिलर कहानियां लोगों को पसंद आती हैं। वहीं, ओटीटी पर कई सारे वेब सीरीज देखने को मिल जाते हैं, लेकिन कौन-सी सबसे बेस्ट है? इसका चुनाव करने में अक्सर परेशानी होती है।

हॉटस्टार पर देखें ये वेब सीरीज

वहीं, इस विकेंड आप घर बैठे बोर नहीं होना चाहते हैं और हॉटस्टार पर बेहतरीन वेब सीरीज ढूंढ रहे हैं, तो आज हम आपको हॉटस्टार के कुछ क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज बताएंगे, जिन्हें आप भी आसानी से देख सकते हैं।

आखिरी सच

सच्ची घटना पर बनी वेब सीरीज 'आखिरी सच' दिल्ली के बुराड़ी कांड पर आधारित है। यह एक क्राइम थ्रिलर पर वेब सीरीज है, जिसमें पूरे परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी। सीरीज में तमन्ना भाटिया पुलिस ऑफिसर होती हैं, जो केस की जांच करती हैं। इस सीरीज को दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया था। आप इस वेब सीरीज को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

ताजा खबर

मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम की वेब सीरीज 'ताजा खबर' ने दर्शकों ने दिल में खास जगह बना ली है। इस सीरीज के दो सीजन है, जो काफी मजेदार हैं। सीरीज में भुवन बाम ने एक मामूली सफाई कर्मी वसंत गावड़े का रोल अदा किया है, जिसके पास जिंदगी वक्त से पहले हर खबर मिलने का अनोखा वरदान होता है। इस रोचक कहानी को और जानने के लिए हॉटस्टार पर देखना न भूलें।

आर्या

'आर्या' बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है। इसमें सुष्मिता सेन जैसे कई बड़े कलाकार हैं। सुष्मिता सेन ने सीरीज में एक आर्या सरीन नाम का रोल निभाया है, जो एक क्रिमिनल फैमिली का हिस्सा है। अब तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं। एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। आप भी घर बैठ इस सीरीज को देख सकते हैं।

स्पेशल ऑप्स

स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' को हॉटस्टार पर देखना न भूलें। इस सीरीज का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। सीरीज में देशभक्ति से भरी धमाकेदार और जबरदस्त सस्पेंस, थ्रिलर और एक्शन से भरपूर है। आप इस सीरीज को जरूर देखें।

ग्रहण

वेब सीरीज 'ग्रहण' मशहूर लेखक सत्य व्यास के उपन्यास 'चौरासी' पर आधारित है। इसमें 1948 के सिख विरोधी दंगों के दौरान दो जोड़ों के बीच रोमांटिक रिश्ते को दर्शाता है। इस सीरीज में जोया हुसैन, वामीका गब्बी और पवन मल्होत्रा जैसे कलाकार हैं।

इसी तरह की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: IMDb