शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है गर्म पानी से नहाना


By Harshita Saxena22, Nov 2022 06:50 PMjagran.com

प्रजन्न क्षमता होती है प्रभावित

30 मिनट से ज्यादा देर तक गर्म पानी से नहाने से प्रजन्न क्षमता प्रभावित होती है।

त्वचा के लिए हानिकारक गर्म पानी

लगातार गर्म पानी से नहाने की वजह से त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं।

शरीर में आती है सुस्ती

रोजाना गर्म पानी से नहाने की वजह से शरीर में सुस्ती भी बढ़ जाती है।

बालों को होता है नुकसान

ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बाल ड्राई और रफ हो जाते हैं, जिसकी वजह से वह झड़ने लगते हैं।

आंखों के लिए हानिकारक गर्म पानी

गर्म पानी से नहाने से आंखों में लालपन, खुलजी और बार-बार पानी आने जैसी समस्याएं होने लगती हैं।

नाखूनों को भी होता है नुकसान

लगातार गर्म पानी से नहाने की वजह से नाखूनों में रूखापन और कमजोरी आ जाती है।

समय से पहले आ सकती हैं झुर्रियां

गर्म पानी के कारण त्वचा के टिशूज को नुकसान पहुंचता है, जिससे समय से पहले स्किन पर झुर्रियां आ सकती हैं।