जिया शंकर टीवी और फिल्मों की दुनिया में अपने लुक्स और फिटनेस के लिए फेमस है। एक्ट्रेस ने अपना करीयर टीवी शोज से शुरू किया और आज फिल्मों के साथ-साथ रियलिटी शोज तक में जाकर अपना अच्छा नाम कमा लिया है।
फैशन के मामले में एक्ट्रेस हमेशा से सुर्खियों में रही हैं। जिया वेस्टर्न ड्रेसेज को इतने स्टाइल से पहनती हैं, इसलिए उन्हें एक फैशन आइकन कहा जाता हैं। एक्ट्रेस की कुछ एलिगेंट एंड हॉट बॉडीकॉन ड्रेसेज देखते हैं, जिन्हें आप भी गर्ल्स हैंगआउट या किसी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।
29 साल की जिया ने अपनी हॉटनेस के जलवे से पूरे सोशल मीडिया पर बवाल मचाए रखती हैं। आप इस कॉर्सेट डिजाइनर वाली बॉडीकॉन ड्रेस को खुले हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
इस बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस में जिया काफी अट्रैक्टिव और एलिगेंट लग रही हैं। आप ऐसी ड्रेस को गोल्डन नेक पीस और गोल्डन बैंगल्स के साथ पहनकर ग्लैमरस लुक ले सकती हैं।
कॉकटेल पार्टी, डेट नाइट या गर्ल्स हैंगआउट पर आप भी ऐसे डिजाइनर, स्टाइलिश और हॉट, क्लासी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली बॉडीकॉन ड्रेसेज पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप बिल्कुल लाइट मेकअप ट्राई कर सकती हैं।
कोट स्टाइल में रेड कलर का यह स्लिट गाउन एक्ट्रेस को काफी बॉसी लुक दे रहा हैं। आप इसको हैंगआउट के साथ-साथ किसी ऑफिस इवेंट पर भी आराम से पहनकर जा सकती हैं।
जिया की गोल्डन ज्वेलरी वाइट ऑफ शोल्डर स्किनी के लुक में चार-चांद लगा रही है। आप इस ड्रेस को नाइट पार्टी के साथ-साथ इवनिंग पार्टी में भी आराम से पहनकर जा सकती हैं।
एक्ट्रेस इस थिन स्ट्रेप वाली ड्रेस में 21 साल की जवां मॉडल लग रही हैं। आप इस लुक को नाइट पार्टी में डार्क न्यूड मेकअप के साथ ट्राई करके सिपल विद एलिगेंट लुक ले सकती हैं।
आप भी जिया शंकर जैसी अट्रेक्टिव और हॉट बॉडीकॉन ड्रेसेज को टाइलिश दिखने के लिए ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ।