‘मैंने प्यार किया’ मूवी से अभिनेत्री Bhagyashree के करियर में काफी ऊंचाइयां हासिल की। बॉलीवुड की 55 साल की खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों के करियर में काफी ट्रेंडिग ट्रेडिशनल और स्टाइलिश साड़ी स्टाइल करके आज लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन बन गई हैं।
हर बार पार्टी में सबसे अलग दिखने के लिए हमें कुछ खास और अट्रैक्टिव पहनने का मन करता है और ट्रेडिशनल आउटफिट्स के लिए साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। अगर आपको अपनी साड़ी में स्टाइलिश और एलिगेंट लुक लेना है, तो ट्राई करें भाग्यश्री के यें स्टाइलिश साड़ी आइडियाज
भाग्यश्री ने इस प्रिंटेड साड़ी के साथ डिजानर ब्लाउज कैरी करके इस लुक को यंग गर्ल्स का फेवरेट लुक बना दिया है। इस तरह की साड़ियां कॉलेज गर्ल्स आराम से कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस की यह सिंपल और स्लीक साड़ी काफी एलिगेंट लुक दे रही हैं। आप भी वाइट कलर की ऐसी बेसिक साड़ी के साथ ब्राउन न्युड मेकअप करके सबका ध्यान अपनी तरफ कर सकती हैं।
अभिनेत्री की ब्लैक साड़ी पर रेड बॉर्डर का कंट्रास्ट साड़ी को काफी अट्रैक्टिव बना रहा है। ऐसी ब्लैक साड़ी को हैवी इयररिंग और गोल्डन नेकलेस के साथ किसी की शादी में पहन सकती हैं।
आपको लाइटवेट साड़ी पहनना पसंद है, तो आपके लिए यह ग्रीन डिजाइनर साड़ी एकदम परफेक्ट है। आप ऐसी साड़ी को चंकी ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके काफी यूनिक और क्लासी लुक ले सकती हैं।
भाग्यश्री के एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ ब्रोकेड पैटर्न वाली साड़ी काफी रॉयल लुक दे रही हैं। आप ऐसी साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी को पहनकर एक खूबसूरत लुक लेकर पार्टी में बवाल मचा सकती हैं।
आप भी भाग्यश्री की साड़ी को ऐसे स्टाइल करके खूबसूरत और स्टाइलिश लग सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ।