पार्टी या क्लब पार्टी में हॉट मॉडल जैसा लुक कैरी करने के लिए आप Kangna Sharma जैसी सेसी ड्रेसेज कैरी कर सकती हैं। आइए नजर डालते हैं, एक्ट्रेस के हॉट लुक्स पर।
एक्ट्रेस ने डिजाइनर रेड कलर की स्टाइलिश दीप नेक स्लिट ड्रेस को खुले बालों वाले हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है। यंग गर्ल्स गॉर्जियस दिखने के लिए लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Kangna की यह शिमरी बॉडी सूट ड्रेस मॉडर्न लुक के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। आप डार्क मेकअप के साथ में ड्रेस को हॉट लुक लेने के लिए स्टाइल कर सकती हैं।
पार्टी की सुर्खियों में बने रहने के लिए आप एक्ट्रेस की ब्लैक सिजलिंग ड्रेस को पहन सकती हैं। यह ड्रेस फिगर को हॉट के साथ सेसी लुक देगी। साथ ही, आप इस ड्रेस के साथ लैटिना मेकअप ट्राई कर सकती हैं।
एक्ट्रेस इस डिजाइनर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप इस ब्लैक फॉर्मल ड्रेस को सेसी लुक के लिए पहन सकती हैं। साथ ही, मेसी बन हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं।
स्लिम गर्ल्स पार्टी में ऐसी शॉर्ट ड्रेस को गोल्डन चंकी ज्वैलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह आपकी पर्सनैलिटी को पार्टी में बेहद क्लासी दिखाएगा।
बर्थडे पार्टी पर आप एक्ट्रेस की ड्रेस को बोल्ड मेकअप कर हाइलाइटर के साथ स्टाइल लुक कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने पोनी हेयर स्टाइल के साथ ड्रेस को एलिगेंट लुक दिया है। साथ ही, फर वाली स्कर्ट लुक को अट्रैक्टिव और क्लासी बना रही है। यंग गर्ल्स बोल्ड मेकअप के साथ ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं।
सेसी और हॉट लुक के लिए आप एक्ट्रेस की ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@kangnasharma16)