क्या आप जानते हैं नाक में फंसी नोज पिन को कैसे आसानी से निकाला जा सकता हैं? अगर नहीं, तो यह स्टोरी आपके लिए है।
अगर नोज पिन नाक में फस गई है तो इसे आसानी से निकालने के लिए आप धागे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले धागे को दो हिस्सों में तोड़े और नाक के बाहर और अंदर से नोज पिन में अटकाएं।
नोज पिन में दागे को अटकने के बाद इसे धीरे-धीरे उल्टी दिशा में घुमाकर ट्विस्ट करें।
धीरे-धीरे ट्विस्ट करने के बाद आप धागे को जोर से खींचे, ऐसा करने के आपकी नोज पिन का पेंच बहार आ जाएगा और यह आसानी से खुल जाएगी।
नोज पिन को खोलने के लिए साफ धागे का इस्तेमाल करें। इसे नाक में डालते हुए ध्यान रखें कि वह गंदा और चिपचिपा न हो।
अगर नोज पिन आपकी नाक से चिपक गई हैं, तो ऐसे में आप तेल का उपयोग करें। यह पेंच को चिकना करेगा, जिससे वह आसानी से खुल जाएगा।
अगर ऊपर बताए गए तरीके से आपकी नोज पिन बाहर नहीं आ रही हैं, तो किसी भी तरह की जोर-जबरदस्ती न करें। आप एक्सपर्ट से सलाह लें।
ऐसे और हैक्स जानने के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik