दरकते पहाड़ो संग टूट रही उम्मीदे, टूट रहे सपने


By Mahak Singh10, Jan 2023 01:27 PMjagran.com

जोशीमठ

उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने से वहां के लोगों में भय और दहशत का माहौल है।

घरों में दरार

जोशीमठ के लगभग सभी घरों में दरारें आ गई हैं और जगह-जगह जमीन फट रही है।

उजड़ रहा आशियाना

जोशीमठ के लोगों में उनके आशियाने उजड़ने का दर्द साफ झलक रहा है।

एक्सपर्ट के मुताबिक

एक्सपर्ट के मुताबिक जोशीमठ में आई त्रासदी की वजह, यहां की सतह में चट्टान कम और मिट्टी ज्यादा है। इसलिए यहां की भूमि हल्की है।

पुनर्वास केंद्र

राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई परिवारों को पुनर्वास केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया है।

सिंकिंग जोन

जोशीमठ की स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र को 'सिंकिंग जोन' की श्रेणी में रखा गया है।