उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने से वहां के लोगों में भय और दहशत का माहौल है।
जोशीमठ के लगभग सभी घरों में दरारें आ गई हैं और जगह-जगह जमीन फट रही है।
जोशीमठ के लोगों में उनके आशियाने उजड़ने का दर्द साफ झलक रहा है।
एक्सपर्ट के मुताबिक जोशीमठ में आई त्रासदी की वजह, यहां की सतह में चट्टान कम और मिट्टी ज्यादा है। इसलिए यहां की भूमि हल्की है।
राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई परिवारों को पुनर्वास केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया है।
जोशीमठ की स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र को 'सिंकिंग जोन' की श्रेणी में रखा गया है।