काली गर्दन को खूबसूरत निखार के लिए अपनाएं ये 3 चीजें


By Akshara Verma30, Jan 2025 11:48 AMjagran.com

गर्दन को खूबसूरत और निखारना के 3 उपाय

सर्दियों में सभी लोगों की धीरे-धीरे गर्दन काली हो जाती है। आजकल यह एक आम समस्या है। क्या आप घर बैठे अपनी गर्दन को खूबसूरत और निखारना चाहते हैं? तो, चिंता न करें आज हम आपके लिए 3 ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

चुकंदर से बनाएं ब्लीच

अगर आपकी गर्दन बिल्कुल काली और मेली हो गई है, तो चुकंदर की ब्लीच आपके लिए बेस्ट है। इसे बनाने के लिए चिया सीड्स, चुकंदर, नींबू का रस, टमाटर और बेसन को लीजिए। यह सभी त्वचा को अंदर तक साफ करके चमकदार बनाते है।

कैसे बनाएं चुकंदर की ब्लीच?

एक कटोरे में भीगे हुए चिया सीड्स को पीसकर डालें। पेस्ट में चुकंदर का रस, नींबू का रस और टमाटर का रस मिलाएं। फिर, गाढ़े पेस्ट के लिए इसमें बेसन को अच्छे से मिलाएं और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इस ब्लीच को 15-20 मिनट तक सूखने के बाद नॉर्मल पानी से साफ कर लें।

हल्दी का स्क्रब करें इस्तेमाल

अगर आप गर्दन की चमकती हुई त्वचा चाहती हैं, तो यह नुस्खा आपके लिए परफेक्ट है। इसे बनाने के लिए भुना हुआ हल्दी पाउडर, कॉफी, आलू - नींबू का रस, शहद और संतरे के छिलके का पाउडर का इस्तेमाल करें।

कैसे बनाएं हल्दी का स्क्रब?

एक कटोरी लीजिए, उसमें भुनी हुई हल्दी, कॉफी पाउडर और संतरे के छिलके के पाउडर को डालकर आपस में मिलाएं। पेस्ट को गाढ़ा करने के लिए इसमें शहद आलू और नींबू के रस को मिलाएं। फिर पेस्ट को 15 -20 मिनट तक गर्दन पर लगाकर छोड़ दें।

आलू और बेसन का पेस्ट

गर्दन की त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ कालेपन को कम करने के लिए आप आलू और बेसन के पेस्ट का जरूर इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए केवल आलू, बेसन और हल्की सी हल्दी का ही इस्तेमाल किया जाता है।

कैसे बनाएं आलू और बेसन का पेस्ट?

गर्दन पर लगाने के लिए सबसे पहले आलू और बेसन का गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर, इस पेस्ट को उंगलियों से लेकर गर्दन के चारों तरफ अच्छे से लगाएं। जब पेस्ट सुख जाए तब इसे ठंडे पानी से साफ कर लें।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: FreePik