Athiya Shetty के इयररिंग्स डाल देंगे इंडियन लुक में जान


By Priyam Kumari30, Jan 2025 11:15 AMjagran.com

Athiya Shetty के इयररिंग्स

शादी या फंक्शन में इंडियन आउटफिट के साथ मैचिंग इयररिंग्स होना बहुत जरूरी है। आप अगर किसी खास मौके के लिए इयररिंग्स खरीदने जा रही हैं, तो आज हम आपको आथिया शेट्टी के कुछ इयररिंग्स कलेक्शन दिखने जा रहे हैं, जिनसे आप आइडियाज ले सकती हैं।

स्टड इयररिंग्स

हैवी इयररिंग्स कैरी करना नहीं चाहती हैं, तो आप आथिया के जैसी फ्लोरल स्टड इयररिंग्स चुनें। इस तरह के इयररिंग्स लुक को शानदार बना देती हैं।

जड़ाऊ लटकन इयररिंग्स

आप इस तरीके का जड़ाऊ लटकन इयररिंग्स को इंडियन आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को और निखास देगा।

लॉन्ग इयररिंग्स

लंबे और पतले चेहरे पर इस तरह के लंबे इयररिंग्स बहुत अच्छे लगते हैं। अथिया ने डायमंड और स्टोन वर्क हैंगिंग इयररिंग्स कैरी किया है, जो उनके साड़ी लुक को क्लासी बना रहा है।

पर्ल वर्क चांदबालियां

इंडियन आउटफिट्स के साथ चांदबालियां खूब जचती हैं। आप भी उनके इस लुक को कॉपी करके महफिल की जान बन सकती हैं।

हैवी लॉन्ग झुमका

सलवार-सूट के साथ आप कोई भी ज्वेलरी कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो आथिया जैसी हैवी लॉन्ग झुमके पेयर करें। ऐसे झुमके हमेशा ट्रेंड में रहते हैं।

एमराल्ड इयररिंग्स

मार्केट्स में एमराल्ड इयररिंग्स की एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगी। अगर आप अपने लुक को मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो आथिया के जैसा एमराल्ड इयररिंग्स कैरी करें।

राउंड इयररिंग्स

हर महिला के वॉडरोब में इस तरह का राउंड स्टोन वर्क इयररिंग्स होना चाहिए। ऐसे इयररिंग्स हर आउटफिट लुक में जान डाल देते हैं। आप भी इन्हें ट्राई करना न भूलें।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@athiyashetty)