बालों की चिपचिपाहट दूर करने वाले मास्क


By Akshara Verma01, May 2025 01:30 PMjagran.com

बालों के लिए बेस्ट हेयर मास्क

गर्मियों में ज्यादातर लोगों को बालों में चिपचिपाहट का सामना करना पड़ता है। यह स्कैल्प पर पसीना आने के कारण होता है। साथ ही, बदबू भी आने लगती हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज हम स्टोरी में कुछ ऐसे हेयर मास्क लेकर आए हैं, जो आपके लिए लाभदायक होंगे।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल स्कैल्प को ठंडा रखने के साथ एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करते हैं, जिसके कारण बालों में चिपचिपाहट नहीं होती। इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 3-4 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच नींबू का रस लीजिए।

कैसे बनाएं हेयर मास्क

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप 1 बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच गुलाब जल डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर, इसे स्कैल्प और बालों में अच्छे से लगाकर करीब 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी

गर्मियों में एलोवेरा जेल स्कैल्प को हाइड्रेट करता है। साथ ही, बालों में चिपचिपाहट के कारण खुजली को कम करता है। इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच सेब का सिरका लीजिए।

कैसे बनाएं हेयर मास्क

गर्मियों में बालों पर होने वाली चिपचिपाहट से राहत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल और सेब के सिरके को मिलकर लगाएं। इस पेस्ट को करीब 15 मिनट लगाने के बाद साफ पानी से धो लें।

दही और मुल्तानी मिट्टी

क्या आप जानते हैं बालों के लिए दही एक रामबाण जैसी है। यह बालों को मुलायम के साथ ग्लोइंग बनाती है। आप इस मास्क को बनाने के लिए 4 चम्मच दही, 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच शहद डालकर बनाएं।

कैसे बनाएं हेयर मास्क

दही, मुल्तानी मिट्टी और शहद को आपस में मिलाकर अच्छे से मिलाएं एक स्मूथ पेस्ट बना लें। उसके बाद इसे बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाकर करीब 5 मिनट के लिए मसाज करें। फिर, 25 मिनट बाद इसे शैंपू से साफ कर लें।

बालों की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए आप हमारे बताए गए इन हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePiK