कुछ लोगों के लिप्स सर्दी हो या गर्मी, लगभग हर मौसम में ही ड्राई और फटे नजर आते हैं। सिर्फ सर्द हवा ही नहीं, गर्म हवा और धूप भी होंठों के फटने की वजह बन सकती है।
इसके अलावा हर वक्त लिपस्टिक लगाकर रखने से भी होंठ फट सकते हैं। लिप्स बहुत ही सेंसिटिव होते हैं, इसलिए इन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है।
मौसम कोई भी हो अगर आप समय-समय पर इनकी स्क्रबिंग करती रहेंगी, चेहरे के साथ इन्हें भी मॉयस्चराइज रखेंगी, तो इस प्रॉब्लम को दूर करना इतना मुश्किल नहीं है।
ऐसे में आज हम आपको फटे होंठों की प्रॉब्लम दूर करने के शानदार तरीके के बारे में बताएंगे, जो लिप मास्क से जुड़ा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
लिप मास्क बनाने के लिए पहले तो कच्ची हल्दी को गैस पर धीमी आंच पर सेक लें। इसके बाद इसे कद्दूकस कर लें। फिर नारियल तेल को गुनगुना करें।
इसके बाद इसे एक कटोरी में निकालकर उसमें कद्दूकस की हल्दी मिलाएं। फिर इसमें शहद और एलोवेरा जेल मिलाएं। इस लिप मास्क को आप किसी डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख सकती हैं।
लिप मास्क को अप्लाई करने से पहले लिप्स की स्क्रबिंग करनी है, जिसके लिए एक कटोरी में चीनी और नींबू का रस डालें और इससे स्क्रबिंग करें।
लगभग 1 मिनट तक रगड़ें और फिर धो लें। अगर लिप्स ज्यादा फटे हुए हैं तो आराम से स्क्रब करें। फिर इस लिप मास्क को लगाएं और 15 मिनट के लिए लगाकर रखें।
इसके बाद गुनगुने पानी में साफ कपड़ा भिगोकर होठों को पोछ लें। इस मास्क का इस्तेमाल हर दूसरे दिन करें। बहुत जल्द ये प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।