पुदीने का ऐसे करें इस्तेमाल, चेहरे पर आएगा निखार


By Farhan Khan07, Nov 2023 07:00 PMjagran.com

पुदीना

गर्मी के दिनों में पुदीने की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। अपनी ठंडी तासीर की वजह से पुदीना हमारे शरीर को ठंडा रखता है।

सलाद

पुदीने को चटनी, सलाद, कुलिंग ड्रिंक्स, जूस कई तरह से इसका सेवन किया जा सकता है।

लगाना फायदेमंद

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुदीना को सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि लगाना भी फायदेमंद है?

स्किन संबंधी परेशानियों से छुटकारा

पुदीना हमारी स्किन से संबंधित कई परेशानियों से हमें छुटकारा दिलाता है। इसकी कुलिंग प्रापर्टीज चेहरे को ठंडक और ताजगी देती है।

चेहरे पर इस्तेमाल

अगर आपके घर में पुदीने का पौधा है, तो आसानी से आप उन्हें अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

गाढ़ा मिश्रण तैयार करें

इसके लिए आधा केला लें। इसमें 8 से 10 पुदीने की पत्तियां डालें। इन्हें अच्छी तरह पीसकर इसका एक गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।

ठंडे पानी से धो लें

मिश्रण तैयार होने के बाद, इसे कम से कम 15 से 30 मिनट तक के लिए अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा लें। सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com