हरतालिका तीज पर चाहिए इंस्टेंट ग्लो? ट्राई करें ये फेस पैक


By Priyam Kumari25, Aug 2025 11:54 AMjagran.com

हरतालिका तीज के फैशन टिप्स

हरतालिका तीज का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है। इस दिन वह 16 श्रृंगार करके व्रत रखती हैं। वहीं, भगवान शिव-पार्वती की पूजा करती हैं।

तीज के लिए फेस पैक

हरतालिका तीज पर दमकती त्वचा और चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं, तो इन नेचुरल फेस पैक से पाएं तुरंत ग्लो पा सकती हैं।

खीरा और दही पैक

तीज पर चेहरे के नूर को बढ़ाना चाहती हैं, तो खीरा और दही का पैक लगाकर लगाएं। यह थकान दूर करके स्किन को ठंडक और नेचुरल ब्राइटनेस देता है।

बेसन और हल्दी पैक

बेसन और हल्दी का फेस पैक चेहरे के लिए बेहद बेहतरीन होता है। यह पुराना नुस्खा जो स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाता है।

एलोवेरा और नारियल तेल पैक

स्किन को हाइड्रेट और नेचुरल शाइन पाने के लिए एलोवेरा में नारियल तेल मिलाकर लगाएं। यह तीज पर इंस्टेंट ग्लो देता है।

शहद और नींबू पैक

चेहरे से डेड स्किन को हटाने के लिए शहद में नींबू मिलाकर पैक तैयार करें। इसे 10-15 मिनट के लिए लगाएं। यह स्किन टोन को ईवन करें।

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी

महिलाएं तीज पर शानदार दिखना चाहती हैं, तो गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का मिश्रण बनाकर अप्लाई करें। यह ऑयल कंट्रोल करता है।

पपीता फेस पैक

अगर आप चेहरे की टैनिंग से परेशान हैं, तो पपीता का फेस पैक लगाएं। यह चेहरे को नेचुरल फ्रेशनेस और चमक देगा।

हरतालिका तीज पर अपनाएं ये फेस पैक और पाएं इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva