सर्दियों के मौसम में हमारे शरीर में कई सारे बदलाव होते हैं। सर्द हवाएं हमारे शरीर की नमी को भी दूर कर देती है। जिसके कारण हमारे चेहरे की रंगत उड़ जाती है।
अगर आप भी चाहते हैं कि सर्दी के मौसम में भी आपकी स्किन ग्लो करे और आपका चेहरा दूर से ही चमके तो इसके लिए आप दही के पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये ना सिर्फ आपके चेहरे की चमक लौटाएगा बल्कि इसके इस्तेमाल से आपके फेस की स्किन भी हाइड्रेट रहेगी। दही हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।
दही में प्रोटीन, न्यूनतम कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और खनिजों की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। आइए जानते हैं कि दही आपकी स्किन के लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है।
दही प्रोटीन, विटामिन डी और प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता है। जो स्किन को चमकदार बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। ये मुंहासे और काले दाग धब्बे हटाने में भी मदद करता है।
दही को प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में उपयोग किया जाता है। इसके हाइड्रेटिंग गुण त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ एक चमकदार स्किन भी देते हैं।
विटामिन डी से भरपूर होने के कारण दही आपकी स्किन को मुलायम और चमकदार बनाता है। जिससे आपकी झुर्रियां कम हो सकती हैं। दही का फेस मास्क लगाने से त्वचा अच्छी होती है।
विटामिन डी, प्रोटीन और खनिजों से भरपूर दही स्वस्थ त्वचा को आवश्यक पोषण देता है। दही में लैक्टिक एसिड सामग्री होती है, जिससे मुंहासे दूर होते हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com