त्वचा की रंगत निखारने के लिए अप्लाई करें नेचुरल फेस पैक


By Saloni Upadhyay31, Mar 2023 11:13 PMjagran.com

स्किन केयर रूटीन में शामिल करे ये फेस पैक्स

आप घरेलू फेस पैक की मदद से भी चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं

केले और शहद का फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में पके केले को मैश कर लें, इसमें शहद मिलाएं

हल्दी और दूध

हल्दी पाउडर और दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें

एलोवेरा और खीरे

एलोवेरा जेल और खीरे के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें

पपीता और शहद

इसके लिए पके पपीते को मैश कर लें, इसमें शहद मिलाएं

टमाटर और खीरे का फेस पैक

टमाटर का गूदा और खीरे का रस मिलाकर पेस्ट बना लें

चंदन फेस पैक

चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें इसे अपने चेहरे पर लगाएं

बेसन और हल्दी

एक बाउल में बेसन लें, इसमें दूध और एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं