चिलचिलाती धूप गर्मी का तो एहसास दिलाती है, लेकिन साथ ही त्वचा पर टैनिंग की समस्या ला देती है।
इसके कारण धूप के डायरेक्ट कांटेक्ट में आने वाली स्किन अपनी नेचुरल रंगत को खो देती है।
वैसे तो मार्केट में टैनिंग हटाने का दावा करने वाले कई महंगे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन इस समस्या को बहुत ही किफायती तरीके से भी खत्म किया जा सकता है।
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे घरेलू फेस पैक के बारे में बताएंगे। जिसे हफ्ते में दो से तीन बार लगाकर आप धूप में काली हुई त्वचा को फिर से गोरा कर सकते हैं।
एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 1 चुटकी हल्दी पाउडर और 1/2 छोटा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
फिर इसे टैनिंग वाले जगहों पर 15-20 मिनट लगा रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
एलोवेरा जेल अपनी शीतलता के गुणों के लिए जाना जाता है। ये न सिर्फ त्वचा को कोमल बनाता है बल्कि टैनिंग को भी कम करता है।
वहीं, हल्दी में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा की रंगत को निखारने में मददगार हैं और शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है जो त्वचा को हाइड्रेट रखता है।
टैनिंग की समस्या से निजात पाने के लिए यह फेस पैक जरूर लगाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com