मोतियाबिंद से बचने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय


By Farhan Khan20, Jun 2024 01:24 PMjagran.com

मोतियाबिंद से बचने के उपाय

मोतियाबिंद आंखों से जुड़ी ऐसी समस्‍या है, जिसमें लेंस पर धुंधलापन आ जाता है। आज हम आपको मोतियाबिंद से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे।

आंखों का चेकअप कराएं

समय-समय पर आंखों का चेकअप कराते रहना चाहिए। इससे आंखों से जुड़ी समस्याओं को पहचानने में मदद मिलती है, जिसमें मोतियाबिंद भी शामिल हो सकता है।

त्रिफला का उपयोग

त्रिफला के पानी का उपयोग करने से आंखें हेल्दी रहती है। इससे आंखों को इन्फेक्शन नहीं होता और मोतियाबिंद होने के चांस भी कम रहते हैं।

बादाम खाएं

बादाम में विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आंखों को ठीक करने और मोतियाबिंद को कम करने में मददगार माने जाते हैं।

धूप वाला चश्मा पहनें

जब भी धूप में घर से बाहर निकले, तो धूप वाला चश्मा पहनें। इससे मोतियाबिंद होने की दर काफी कम हो जाती है।  

स्टेरॉयड का इस्तेमाल लंबे समय तक न करें

अगर लंबे समय तक स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया जाए, तो इससे मोतियाबिंद होने का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि स्टेरॉयड आंख की लेंस पर प्रभाव डालती है। 

शराब न पिएं

एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि अत्यधिक शराब का सेवन करने से मोतियाबिंद का खतरा बढ़ सकता है।

स्मोकिंग करने से बचें

अगर आप स्मोकिंग करते हैं, तो इससे मोतियाबिंद हो सकता है क्योंकि तंबाकू में मौजूद जहरीले केमिकल्स आंखों के लेंस को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ये उपाय मोतियाबिंद होने के रिस्क को काफी हद तक कम कर सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com