जब पेट के अंदर मौजूद सेल्स असामान्य तरीके से बढ़ने लगते हैं, तो इस सिचुएशन में पेट में कैंसर बनने लगता है। इसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है।
आज के समय में यह एक गंभीर और जानलेवा बीमारी बन गई है, जिसके लक्षण समय रहते पहचानना बेहद जरूरी है।
आज हम आपको बताएंगे कि पेट में कैंसर होने पर कौन-से लक्षण नजर आते हैं? आइए इन लक्षणों के बारे में विस्तार से जानें।
अगर आप थोड़ा-सा खाना खाने के बाद यह महसूस करते हैं कि पेट भर गया है, तो यह पेट में कैंसर होने का लक्षण हो सकता है।
दवा खाने के बावजूद भी अगर आपके पेट में लगातार जलन महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं क्योंकि यह भी पेट में कैंसर होने का एक लक्षण है।
कभी-कभी उल्टी होना नॉर्मल है, लेकिन आपको खाने के बाद लगातार उल्टी हो रही है, तो यह पेट में कैंसर होने का संकेत हो सकता है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, खाना खाने के बाद पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना बताता है कि उस व्यक्ति के पेट में कैंसर हो सकता है।
बिना किसी वजह के भूख कम लगना और वजन तेजी से घटना पेट के कैंसर होने के शुरुआती लक्षणों में से एक है।
पेट कैंसर से जुड़े इन लक्षणों को पहचानकर डॉक्टर के पास जरूर जाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com