घुटनों से आने लगी है कट-कट की आवाज? अपनाएं ये उपाय


By Farhan Khan15, Sep 2023 03:47 PMjagran.com

कट-कट की आवाज

क्या आपने कभी सोचा है कि घुटनों में कट-कट की आवाज क्यों आती है?

खराब लाइफस्टाइल

गलत खानपान, खराब लाइफस्टाइल और हड्डियों की हेल्थ के बारे में न सोचने की वजह से घुटनों में कट कट की आवाज आती है।

कैल्शियम की कमी

जब आपके शरीर में कैल्शियम की कमी होती है साथ ही जोड़ों के बीच हवा भरने से कट कट की आवाज आती है।

तेज दर्द

घुटनों में कट-कट की आवाज आने से आपके जोड़ों में घर्षण बढ़ता है। इसके चलते तेज दर्द होने लगता है।

घरेलू उपाय

ऐसे में आज हम आपको इस समस्या से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे। ताकि आपके घुटनों में जोड़ों की समस्या न हो।

पानी पिएं

इस समस्या से निपटने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। इससे घर्षण कम होगा साथ ही जोड़ों के बीच हवा भी नहीं भरेगी।

अजवाइन

अजवाइन में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कि पहले तो जोड़ों के दर्द को दूर करता है और दूसरा इसमें सूजन आने से रोकता है।

लौंग

अगर आप लौंग को अजवाइन के साथ मिला कर इसका इस्तेमाल करते है तो ये कारगर तरीके से काम करता है।

तेल में पकाएं

इसके लिए आपको अजवाइन और लौंग को सरसों तेल में पकाना है और फिर शरीर की तमाम हड्डियों पर रोजाना लगाना है।