सर्दियों के मौसम में हाथों में झुर्रियां निकलने लगती हैं। साथ ही यह उंगलियों और हाथ पैरों में सिकुड़न आने लगती है।
त्वचा की खूबसूरती और निखार बरकरार रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। ऐसा करने से त्वचा पर रिंकल्स नहीं होते हैं।
ऑलिव ऑयल भी हाथों की सिकुड़न के लिए काफी कारगर माना जाता है, इससे आप हाथों में मसाज भी कर सकते हैं।
त्वचा को मुलायम और मखमली बनाने के लिए नारियल का तेल काफी कारगर माना जाता है। हाथों की झर्रियां दूर करने के लिए इसका रोजाना प्रयोग कर सकते हैं।
तेज धूप के संपर्क में आने से त्वचा के इलास्टिन और कोलेजन टूटने लगते हैं, जिससे हाथों की झुर्रियां पड़ने लगती हैं। इसलिए सन स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
शहद में प्राकृतिक एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा की सिकुड़न को दूर करने के लिए बेहद मददगार हो सकते हैं।
केले में विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो कि त्वचा की सिकुड़न के लिए भी फायदेमंद होता है। इसे पीसकर आप हाथों पर लगा सकते हैं।