हर लड़की खुद को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेती है। जिसमें से एक वैक्सिंग सबसे पहले नंबर पर आती है।
पैर, हाथ और चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने के लिए लड़कियां पार्लर जाकर वैक्सिंग करवाना बेस्ट मानती हैं। कुछ महिलाओं की सेंसिटिव स्किन होने के कारण लाल दाने निकल आते है।
सर्दियों में वैक्सिंग ठीक लगती है, लेकिन गर्मी में वैक्सिंग के बाद दाने निकल आए हैं, तो इन घरेलू नुस्खों की मदद लें।
गर्म वैक्सिंग के कारण त्वचा पर दाने आ गए हैं, तो बर्फ से सिकाई करें। बर्फ की तासीर ठंडी होने की वजह से स्किन को ठंडक मिलेगी।
वैक्सिंग के बाद होने वाले स्किन प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें। यह आपको तुरंत राहत दिलाएगा।
एलोवेरा जेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। जब भी वैक्सिंग के बाद दाने या खुजली होने लगे, तो इसको जरूर ट्राई करें।
अगर वैक्सिंग कराने के बाद दाने निकल आए हैं, तो गुलाब जल और हल्दी का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाएं।
मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर त्वचा पर लगाने से दाने व खुजली से छुटकारा पा सकती हैं।
इन घरेलू उपायों की मदद से वैक्सिंग के बाद होने वाले दानों से राहत पा सकती हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva