बरसात का मौसम अक्सर कई तरह की समस्याएं साथ लेकर आती है। ऐसे में घरों में कीड़े-मकौड़ो का आतंक भी बढ़ जाता है।
दरअसल, मानसून में अक्सर घरों में चींटियां बड़ी संख्या में आ जाती हैं। आइए जानते हैं इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे।
नींबू के रस को दरवाजों और खिड़कियों के कोनों में लगाने से चींटियां दूर रहती हैं। इसमें मौजूद एसिड उन्हें पसंद नहीं।
जहां-जहां चींटियां दिखें, वहां नमक छिड़क दें। यह उनके लिए अवरोधक का काम करता है।
प्याज को काटकर उन जगहों पर रखें जहां चींटियां आती हैं। इसकी तेज गंध उन्हें भागने पर मजबूर कर देगी।
समान मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे करें। चींटियों को यह तेज गंध सहन नहीं होती।
पुदीना या तुलसी की पत्तियों को दरवाजों और खिड़कियों के पास रखने से चींटियों का आना कम हो जाता है।
चींटियों से छुटकारा पाने के लिए जहां चींटियां आती हैं वहां कॉफी पाउडर छिड़कें। इसकी खुशबू से वे दूर भागती हैं।
इन घरेलू उपायों से आप चींटियों से निजात पा सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva