मच्छरों से बचने के लिए घरेलू उपाय


By Priyam Kumari04, May 2025 03:47 PMjagran.com

गर्मियों में मच्छरों से कैसे बचें?

गर्मी का मौसम में आते ही मच्छरों का आतंक मच जाता है, जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के कोइल या लिक्विड रिपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं।

मच्छरों को भगाने के लिए नुस्खे

मच्छर सिर्फ काटते ही नहीं हैं, बल्कि कई तरह की बीमारियां भी फैलाते हैं। ऐसे में अगर आप मच्छरों के प्रकोप से बचना चाहते हैं, तो इन घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं।

लहसुन का स्प्रे

गर्मियों में मच्छरों से बचने के लिए लहसुन की दो से चार कलियों को हल्का सा मसल कर एक गिलास पानी में उबालकर ठंडा होने तक छोड़ दें। अब इस पानी को एक स्प्रे बोतल में करके पूरे घर में छिड़काव करें। ऐसा करने से मच्छर दूर भागते हैं।

लौंग का तेल और पानी

लौंग का तेल भी मच्छरों को दूर भगाने के लिए बेहतरीन उपाय है। इसके लिए 10 बूंद लौंग के तेल में थोड़ा पानी मिलाकर स्प्रे बोतल की मदद से घर के कोने-कोने में स्प्रे करें।

नीम का तेल और नारियल का तेल

अगर आप घर के मच्छरों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो नीम के तेल में नारियल तेल मिक्स करके पूरे घर में छिड़क दें।

पुदीने का तेल और पानी

मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए पुदीने का तेल भी फायदेमंद है। इससे बने स्प्रे को घर की हर जगह पर छिड़काव करें। यह घर को महकाने के साथ ही मच्छरों को खत्म भी करता है।

तुलसी के पत्ते का स्प्रे

तुलसी सेहत के साथ ही कई अन्य चीजों में भी काम आती है। ऐसे में आप इसका भी स्प्रे बनाकर मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं।

लैवेंडर ऑयल और पानी

लैवेंडर ऑयल की महक से मच्छर दूर भागते हैं। इसलिए आप इसका भी स्प्रे बनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

इन घरेलू उपाय की मदद से घर के मच्छरों को भगा सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva