फिस्टुला एक ऐसी दिक्कत है, जिसमें बहुत दर्द होता है, इसमें मलाशय और आसपास की स्किन के बीच एक असामान्य मार्ग बन जाता है। इससे सूजन, जलन और पस की दिक्कत हो सकती है। इस दर्द को मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ कुछ घरेलू उपायों से भी कम करने में मदद मिल सकती है। आइए जानें फिस्टुला के दर्द के लिए फायदेमंद घरेलू उपाय।
हल्दी में एंटी-बायोटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है, इसे आधा चम्मच गर्म दूध के साथ मिलाकर पीने से अंदरूनी सूजन और घाव जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है।
त्रिफला चूर्ण कब्ज को दूर करता है और मल त्याग आसानी से हो पाता है। इससे फिस्टुला के दर्द में राहत मिलती है। त्रिफला चूर्ण को हल्के गुनगुने पानी के साथ रोज रोने से पहले लें।
गर्म पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर सेक करने से फिस्टुला के दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिलती है। दिन में 2 से 3 बार ऐसा करने से इंफेक्शन भी कम हो सकता है।
कोकोनट ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है। प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से कोकोनट ऑयल लगाने से जलन और खुजली को कम करने में मदद मिलती है।
मेथी के बीज से डाइजेस्टिव सिस्टम स्ट्रांग होता है और सूजन कम करने में मदद मिलती है। 1 चम्मच मेथी दाने को पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट पीने से फायदा होता है।
एलोवेरा का जूस पीने या असरदार जगह पर एलोवेरा जेल लगाने से घाव जल्दी ठीक करने में मदद मिलती है और इससे दर्द से भी राहत मिलती है।
फिस्टुला के दर्द से राहत के लिए इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं। ज्यादा दर्द होने पर और पस बनने पर तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लें।