सफेद बालों से हैं परेशान? आजमाएं ये तरीके


By Farhan Khan19, May 2023 01:04 PMjagran.com

बाल सफेद

गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल के चलते कम उम्र में बाल सफेद होना अब एक समस्या है।

बढ़ती बीमारियां

इसके अलावा बढ़ता प्रदूषण, धूल, धुआं, लगातार बढ़ती बीमारियों के कारण भी त्वचा और बाल खराब होने लगते हैं।  

हेयर कलर

हालांकि सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग अक्सर हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कैमिकल युक्त ये कलर आपके बालों को और नुकसान पहुंचा सकता है।

नुस्खे

ऐसे में आज हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे। जिनको अपनाने से आपके बाल फिर से घने, काले और चमकदार हो जाएंगे।

प्याज

सफेद बालों को काला करने में प्याज काफी असरदार मानी जाती है। प्याज के रस को बालों की जड़ों में लगाएं, फिर सूखने पर बालों को शैंपू से धो लें।

मेथी

सफेद बालों को काला बनाने में मेथी भी काम आ सकती है। मेथी रातभर पानी में भिगो दें फिर अगले दिन इसे पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसे बालों की जड़ों पर लगाएं।

आंवला

और रीठा सफेद बालों को प्राकृतिक तरीके से काला बनाने के लिए आंवला और रीठा रामबाण इलाज माना गया है।

ऐसे करें इस्तेमाल

एक लोहे की कढ़ाई या किसी भी बर्तन में आंवला और रीठा के पाउडर को रातभर भिगोकर रख दें, फिर सुबह बालों पर अच्छी तरह लगाएं।

एलोवेरा

एलोवेरा त्वचा को चमकदार तो बनाता ही है, लेकिन साथ ही ये बालों को भी चमक दे सकता है। जब भी आप बालों में तेल लगाएं, तो कुछ देर एलोवेरा जेल से भी स्कैल्प पर मसाज कर लें। 

इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं ये फूड्स