अगर आपके बाल लंबे हैं लेकिन नीचे से दो मुंहे होते जा रहे हैं तो आप अपने बालों को इन नुस्खों के जरिए खत्म कर सकते हैं।
दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप कटोरे में एक अंडा, एक टीस्पून शहद और तीन टीस्पून ऑलिव ऑयल मिलाएं। इस मास्क को बालों पर लगाएं और शैंपू से धो लें।
एक पके केले को अच्छी तरह से मैश कर लें और बालों में लगाएं।आधे घंटे तक बालों पर रहने दें और फिर शैंपू से धो लें।
एक पपीते को दही के साथ अच्छी तरह से मिलाएं और बालों पर लगाएं। सूखने पर सिर को ठंडे पानी से धोएं फिर शैंपू कर लें।
बालों को मुलायम बनाने और ड्राइनेस हटाने के लिए शहद और दही को मिक्स करें और बालों के नीचे वाले हिस्से पर लगाएं और फिर थोड़े समय बाद धो लें।
दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए बालों को कम से कम हर 6 महीने में ट्रिम जरूर करना चाहिए। बालों की ट्रिमिंग करना भी बहुत जरूरी है।
नारियल तेल को हल्का गुनगुना करें और रूई की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं और 10 मिनट मसाज करें। ऐसा करने से भी दो मुंहे बाल सही हो जाएंगे।
अपने बालों की हीट और पॉल्यूशन से बचाना भी चाहिए। हीट आपके बालों को और ज्यादा कमजोर कर देती है।