अधिकतर महिलाओं को कानों में हैवी इयररिंग्स पहनने की वजह से कानों में दर्द होने लगता है, लेकिन सुंदर दिखने के लिए इन्हें पहनना भी जरूरी होता है।
ऐसे में आज हम आपको हैवी झुमके पहनने से कानों में होने वाले दर्द के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
बादाम के तेल में मौजूद एमोलिएंट्स गुण कटे घाव को हील करने में मदद करते हैं। ऐसे में यदि आपके हैवी इयररिंग्स पहनने से घाव हो गए हैं तो ये फायदेमंद होगा।
यदि आपके हैवी झुमके पहनने की वजह से कान के छेद में दर्द हो रहा है तो आप ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे लगाकर सुबह-शाम मालिश करें।
एलोवेरा जेल भी इस समस्या में राहत देता है। इसे कानों की स्किन पर लगाने से ठंडक से दर्द में राहत मिलती है। इससे घाव भी जल्दी हील होता है।
इसके अलावा एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर हल्दी में सरसों का तेल मिलाकर इसे लगाने से भी दर्द और पके कान में लाभ मिलता है।
इसके अलावा आपके कान भारी झुमके पहनने से यदि पक गए हैं तो प्रभावित हिस्से पर बर्फ लगाएं। काफी आराम मिलेगा।