हैवी इयररिंग्स से कानों में हो रहा दर्द, करें ये घरेलू उपाय


By Shradha Upadhyay29, Aug 2024 10:00 AMjagran.com

हैवी इयररिंग्स से दर्द

अधिकतर महिलाओं को कानों में हैवी इयररिंग्स पहनने की वजह से कानों में दर्द होने लगता है, लेकिन सुंदर दिखने के लिए इन्हें पहनना भी जरूरी होता है।

हैवी झुमके से कान में दर्द के घरेलू उपाय

ऐसे में आज हम आपको हैवी झुमके पहनने से कानों में होने वाले दर्द के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

बादाम का तेल फायदेमंद

बादाम के तेल में मौजूद एमोलिएंट्स गुण कटे घाव को हील करने में मदद करते हैं। ऐसे में यदि आपके हैवी इयररिंग्स पहनने से घाव हो गए हैं तो ये फायदेमंद होगा।

ऑलिव ऑयल से मालिश

यदि आपके हैवी झुमके पहनने की वजह से कान के छेद में दर्द हो रहा है तो आप ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे लगाकर सुबह-शाम मालिश करें।

एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा जेल भी इस समस्या में राहत देता है। इसे कानों की स्किन पर लगाने से ठंडक से दर्द में राहत मिलती है। इससे घाव भी जल्दी हील होता है।

सरसों का तेल और हल्दी

इसके अलावा एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर हल्दी में सरसों का तेल मिलाकर इसे लगाने से भी दर्द और पके कान में लाभ मिलता है।

बर्फ लगाएं

इसके अलावा आपके कान भारी झुमके पहनने से यदि पक गए हैं तो प्रभावित हिस्से पर बर्फ लगाएं। काफी आराम मिलेगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ