किसी भी साड़ी संग पहनें ऐसे Hot रेडीमेड ब्लाउज


By Shradha Upadhyay28, Aug 2024 09:57 PMjagran.com

हॉट ब्लाउज लुक्स

साड़ी के संग ब्लाउज अगर अट्रैक्टिव हो तो साड़ी का लुक और ज्यादा निखर जाता है। ऐसे में हमेशा ब्लाउज शानदार डिजाइन के होने चाहिए।

रेडीमेड ब्लाउज डिजाइन

आज हम आपको कुछ ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप मार्केट से रेडीमेड खरीद सकते हैं। ये ब्लाउज हर तरह की साड़ी के संग खिलते हैं।

लांग जैकिट स्टाइल ब्लाउज

आप इस तरह का जैकिट स्टाइल लांग ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। आजकल ऐसे ब्लाउज काफी ट्रेंड में चल रहे हैं।

फुल स्लीव्स वर्क ब्लाउज

आप इस तरह का फुल स्लीव्स वर्क ब्लाउज अपनी व्हाइट या गोल्डन रंग की साड़ी के संग स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक को गॉर्जियस बना देंगे।

सेक्विन ब्लाउज लुक्स

आजकल ऐसे सेक्विन ब्लाउज काफी फैशन में चल रहे हैं। ये आसानी से आपको बाजारों में मिल जाते हैं। साड़ी के संग ये हॉट लुक देते हैं।

ब्रोकेड ब्लाउज लुक

ऐसे ब्रोकेड ब्लाउज आप खरीद और स्टिच दोनों करा सकती हैं। हर तरह की साड़ी के संग ये आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

प्रिंटेड ब्लाउज

प्लेन साड़ियों संग पहनने के लिए आजकल मार्केट में ऐसे प्रिंटेड ब्लाउज काफी खूब मिल रहे हैं। इन्हें आप जरूर ट्राई करें।

पैच वर्क ब्लाउज

ऐसे पैच वर्क ब्लाउज भी साड़ी के साथ काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। ये आपको कई कलर और डिजाइन में मिल जाएंगे।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ