गर्मियों के मौसम में तेज धूप की वजह से चेहरे के साथ हाथ और पैरों त्वचा झुलसने लगती है। जो धीरे-धीरे काली पड़ने लगती है।
ये काले हाथ पैर आपकी पर्सनालिटी पर दाग की तरह दिखाई देती है। ऐसे में आप इन उपायों के जरिए हाथों के कालेपन से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
सबसे पहले एक आलू और थोड़ा सा दही लें। इसके बाद आलू को कसकर दही में मिला ले और इस पेस्ट को हाथों पर अच्छी तरह से लगा लें और सूखने दें।
इसके बाद हाथों को ठंडे पानी से धो लें और कोई भी क्रीम लगा लें। इसका असर आपको कुछ दिनों में नजर आने लगेगा।
एलोवेरा भी हाथों के कालेपन को दूर करने में काफी मददगार होता है। एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर हाथों पर लगाएं।
नींबू को बीच में से काटकर उसमें चीनी लगाएं और हाथों पर अच्छी तरह से रगड़ें और कुछ देर के लिए छोड़ दे।
सूखने के बाद ठंडे पानी से हाथों को धो लें। कुछ दिनों तक इस नुस्खे से हाथों का कालापन दूर हो जाएगा।
इसी के साथ हाथों को गोरा करने के लिए हल्दी, बेसन और दही के पेस्ट को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके पेस्ट को हाथों पर लगाकर थोड़ी देर के लिए सूखने दें।
अगर आपके हाथ भी काले हो चुके हैं तो ये उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com