गर्मियों में पैरों की बदबू से हैं परेशान? अपनाएं ये घरेलू उपाय


By Priyam Kumari13, Aug 2025 10:54 AMjagran.com

गर्मियों में पसीने से राहत कैसे पाएं?

गर्मी के मौसम में शरीर से बदबू आना काफी आम समस्या है। मगर दिक्कत तब बढ़ जाती है, जब ये बदबू बढ़कर लोगों को परेशान करने लगे।

पैरों की बदबू कैसे करें दूर?

खासतौर पर जो लोग जूते पहनते हैं, उनके पैरों से बदबू काफी ज्यादा आती है। अगर आपके पास कई जूता उतारकर बैठता हैं, तो उनके साथ बैठना मुश्किल हो जाता है।

पैरों की बदबू दूर करने के लिए नुस्खे

अगर आप गर्मियों में पैरों की बदबू से परेशान रहते हैं, तो इन असरदार घरेलू उपायों की मदद से छुटकारा पा सकते हैं।

नमक का पानी

अगर आपके पैरों से काफी ज्यादा बदबू आ रही है, तो गुनगुना पानी में नमक मिलाकर पैरों को भिगोकर रखें। ऐसा करने से पसीने की बदबू गायब हो जाएगी।

बेकिंग सोडा

कई बार पैरों की ही नहीं, बल्कि जूतों से भी बदबू आती है। जिसकी वजह से पैरों में बदबू आ जाती है। इसके लिए एक पोटली में बेकिंग सोडा को भरकर रात में जूते के बीच रखें। ऐसा करने से बदबू कम हो जाएगी।

नीम का तेल

नीम में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण पैरों की बदबू को भगाने में मदद करता है। इसके लिए पैरों को धोने के बाद उसपर नीम का तेल लगाएं।

चावल का पानी

पैरों की दुर्गंध को कम करने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करें। यह बदबू गायब करने का रामबाण इलाज है।

टी ट्री ऑयल

अगर पैरों से बहुत ज्यादा दुर्गंध आ रही है, तो आप टी ट्री ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। यह बदबू से राहत दिलाने में मदद करता है।

इन टिप्स की मदद से आप भी पैरों की बदबू को दूर कर सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva