Sargun Mehta के क्लासी लुक्स में चर्बी गर्ल्स लगेंगी स्लिम


By Priyam Kumari17, Aug 2025 07:07 PMjagran.com

फेमस एक्ट्रेस Sargun Mehta

पंजाबी इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस सरगुन मेहता अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका फैशन सेंस काफी स्टाइलिश और हॉट है।

Sargun Mehta की अदाएं

सरगुन मेहता का हर एक लुक फैंस को खूब पसंद आता है। वेस्टर्न हो या फिर इंडियन एक्ट्रेस हर ड्रेस में कमाल लगती हैं।

चर्बी गर्ल्स के लिए ड्रेस

अगर आप किसी मौके पर खास दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इन आउटफिट्स को ट्राई करके स्लिम नजर आ सकती हैं।

शरारा सूट

इन दिनों शरारा सूट काफी ज्यादा चलन में हैं। अगर आप किसी फंक्शन में खास लगना चाहती हैं, तो ऐसे सूट ट्राई करें।

बॉडीकॉन ड्रेस

ऑफिस गोइंग गर्ल्स के पास बॉडीकॉन ड्रेस जरूर होना चाहिए। इस तरह की ड्रेस हर मौके पर खास और सेसी लुक देती हैं।

कॉटन साड़ी

गर्मी के दिनों में साड़ी पहनने का मन है, तो कॉटन साड़ी पहनें। ऐसी साड़ियां काफी आरामदायक होती हैं।

शॉर्ट ड्रेस

सरगुन मेहता शॉर्ट ड्रेस में सेसी नजर आ रही हैं। आप भी ऐसी ड्रेस पहनकर पार्टी में जलवा बिखेर सकती हैं।

क्रॉप टॉप विद जींस

चर्बी गर्ल्स स्टाइलिश लुक कैरी करने के लिए क्रॉप टॉप विद जींस स्टाइल करें। आप भी ऐसी ड्रेस डेली वियर के लिए चुनें।

सरगुन मेहता की इन ड्रेसेज को चर्बी गर्ल्स कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@sargunmehta)