सर्दियों में रुखे गालों का घरेलू उपाय


By Abhishek Pandey01, Jan 2023 01:32 PMjagran.com

रूखी और बेजान त्वचा

सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस मौसम में होठ, एड़ियां और गाल फटने लगते हैं।

रूखे गालों की समस्या

रुखे गालों की समस्या से निजात पाने के कुछ घरेलू उपाय हैं, जिनमें सभी घर में उपलब्ध हैं।

हल्दी और मलाई लगाएं

रुखे गालों की समस्या से निजात पाने के लिए एक चम्मच मलाई में हल्की हल्दी मिलाएं और इसका मसाज करें।

दूध का इस्तेमाल करें

आप कॉटन को कच्चे दूध में डीप कर लें, फिर इसे गालों पर थपकी दें। नियमित रूप से दूध का इस्तेमाल करने से फटे गाल सॉफ्ट हो सकते हैं।

शहद का इस्तेमाल करें

नियमित रूप से शहद लगाने से त्वचा को नमी मिलती है, इससे आप ड्राई स्किन की समस्या से बच सकते हैं।

ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें

रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर ग्लिसरीन लगाएं। सुबह पानी से चेहरा धो लें। फटे हुए गाल सॉफ्ट हो सकते हैं।

पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें

शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण भी गाल फटने लगते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए आप डाइट में हेल्दी फूड्स शामिल करें।