सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस मौसम में होठ, एड़ियां और गाल फटने लगते हैं।
रुखे गालों की समस्या से निजात पाने के कुछ घरेलू उपाय हैं, जिनमें सभी घर में उपलब्ध हैं।
रुखे गालों की समस्या से निजात पाने के लिए एक चम्मच मलाई में हल्की हल्दी मिलाएं और इसका मसाज करें।
आप कॉटन को कच्चे दूध में डीप कर लें, फिर इसे गालों पर थपकी दें। नियमित रूप से दूध का इस्तेमाल करने से फटे गाल सॉफ्ट हो सकते हैं।
नियमित रूप से शहद लगाने से त्वचा को नमी मिलती है, इससे आप ड्राई स्किन की समस्या से बच सकते हैं।
रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर ग्लिसरीन लगाएं। सुबह पानी से चेहरा धो लें। फटे हुए गाल सॉफ्ट हो सकते हैं।
शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण भी गाल फटने लगते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए आप डाइट में हेल्दी फूड्स शामिल करें।