7 दिनों में कोलेस्ट्रॉल कैसे कम करें? जानें घरेलू उपाय


By Farhan Khan20, Sep 2023 02:59 PMjagran.com

घातक बीमारियां

आजकल बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण लोग कई घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

कोलेस्ट्रॉल

इन्हीं समस्याओं में से एक हाई कोलेस्ट्रॉल भी है। हालांकि शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं, एक गुड कोलेस्ट्रॉल और दूसरा बैड कोलेस्ट्रॉल।

गुड और बैड कोलेस्ट्रॉल

गुड कोलेस्ट्रॉल आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है, तो वहीं बैड कोलेस्ट्रॉल के कारण हार्ट संबंधी और अन्य बीमारियों का खतरा रहता है।

घरेलू उपाय

अगर आप भी कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान हैं, तो कुछ असरदार घरेलू उपायों की मदद से इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

अलसी के बीज

अलसी के बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है।

लहसुन

कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए लहसुन रामबाण है। इसमें मौजूद गुण कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को सामान्य करने में मदद करते हैं।

सेब का सिरका

सेब का सिरका कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाता है। एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिक्स करें, इसे अच्छी तरह से मिला लें और इस ड्रिंक को नियमित रूप से पिएं।

धनिया

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर साबुत धनिया कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मददगार है। इनमें विटामिन-सी, विटामिन-ए, फोलिक एसिड, बीटा-कैरोटीन जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com