RCB vs SRH: इस मुकाबले में बने कई अटूट रिकॉर्ड


By Amrendra Kumar Yadav16, Apr 2024 12:02 PMjagran.com

आईपीएल का रोमांच

आईपीएल का रोमांच बढ़ता जा रहा है, बीते दिन यानी कल इस टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला एसआरएच और आरसीबी के बीच खेला गया।

हाई स्कोरिंग मैच

इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए, जो अब तक का सर्वाधिक है।

ट्रेविस हेड और हेनरी क्लासेन की बेहतरीन बल्लेबाजी

बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ा और 41 गेंदों में 102 रन ठोके, वहीं हेनरी क्लासेन ने 31 गेंदों में 67 रन ठोके।

आरसीबी ने बनाए 262 रन

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए, हालांकि टीम को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा।

बने सबसे ज्यादा रन

आईपीएल इतिहास में इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बने हैं, दोनों टीमों को मिलाकर इस मुकाबले में 549 रन बने हैं, जो कि अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में 523 रन बने थे।

लगे सर्वाधिक छक्के

वहीं इस मुकाबले में सर्वाधिक छक्के भी लगे हैं, इस मुकाबले में कुल 38 छक्के लगे हैं, जिसमें से हैदराबाद की तरफ से 22 और आरसीबी की तरफ से 16 छक्के लगे।

दिनेश कार्तिक की शानदार पारी

वहीं आरसीबी की तरफ से दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है, कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान कार्तिक ने 5 चौके और 7 छक्के जड़े। साथ ही कार्तिक ने इस साल के आईपीएल का सबसे लंबा छक्का जड़ा।

आरसीबी ने रचा इतिहास

हाई वोल्टेज मुकाबले में भले ही आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए 250 से ज्यादा का स्कोर करने वाली पहली टीम बनी है।

हैदराबाद और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में कई अटूट रिकॉर्ड बने हैं, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com