टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान ने आज घर-घर में अपनी पहचान हासिल की है। आपको बता दें कि हिना खान अभी कंसर से जंग लड़ रही हैं।
हिना खान के पास सूट का शानदार कलेक्शन है। आप भी एक्ट्रेस के इन सूट लुक्स को कैरी कर सकती हैं और लुक को ट्रेंडी बना सकती हैं।
अगर आप ऑफिस जाती हैं तो आप हिना खान के इन सूट को पहन सकती हैं। ऑफिस में ये सूट आपको अट्रैक्टिव लुक देंगे।
ब्लैक लवर्स के लिए हिना खान का ये सूट परफेक्ट है। इस सूट के नेक पर शानदार वर्क किया गया है, जो लुक में चार चांद लगा रहा है।
अगर आप क्लासी लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप ब्लू कलर के इस सिल्क सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
फिलहाल को-ऑर्ड सेट काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। आप हिना खान की तरह ही को-ऑर्ड सेट को ऑफिस में स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आप पटियाला सूट कैरी करना पसंद करती हैं तो हिना खान का ये ब्लू वेलवेट पटियाला सूट आपको बहुत पसंद आएगा।
यंग गर्ल्स पर अनारकली सूट भी खूब जंचता है। हिना खान का ये लुक आपके ऑफिस लुक में चार चांद लगा देगा।