हिना खान की ऑनस्क्रीन 'मां' रियल लाइफ में हैं बेहद खूबसूरत


By Priyam Kumari09, Jul 2025 12:00 PMjagran.com

Hina Khan की ऑनस्क्रीन मां

टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान की मां का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस लता सभरवाल रियल लाइफ में काफी खूबसूरत हैं।

एक्ट्रेस का फैशन सेंस

49 की लता सभरवाल अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Lataa के लुक्स

एक्ट्रेस वेस्टर्न से लेकर इंडियन हर आउटफिट में गॉर्जियस लगती हैं। आइए एक नजर डालते हैं लता की शानदार लुक्स पर।

गोल्डन साड़ी लुक

लता सभरवाल गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ी के साथ चांदबाली इयररिंग्स खूब जचती हैं।

प्लाजो सूट लुक

हिना खान की ऑनस्क्रीन मां के पास सूट का शानदार कलेक्शन है। इस तरह के प्लाजो सूट हर उम्र की महिला पर कमाल लगते हैं।

प्रिंटेड ड्रेस लुक

49 की उम्र में लता के जैसी खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो इस तरह के प्रिंटेड ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं।

पोल्का डॉट साड़ी लुक

लता का हर एक लुक फैंस को खूब पसंद आता है। इस फोटो में एक्ट्रेस पोल्का हॉट साड़ी कैरी की है।

काफ्तान स्टाइल लुक

49 प्लस महिलाएं स्टाइलिश दिखने के लिए काफ्तान स्टाइल ड्रेस चुनें। इसे आप ऑफिस में भी पहनी सकती हैं।

लता सभरवाल के इन लुक्स को आप भी कॉपी करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@lataa.saberwal)