हिना खान टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने ऑनस्क्रीन अक्षरा के किरदार से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई। आज डीवा पंजाबी फिल्मों में भी एंट्री मार चुकी हैं।
इन दिनों अभिनेत्री ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज से जूझ रही हैं। इसके बाद भी वो अपनी फिटनेस और काम पर पूरा फोकस कर रही हैं। हाल में हिना एक इवेंट में रैंप वॉक करती नजर आई।
अभिनेत्री की एक्टिंग की तरह उनका फैशन सेंस भी काफी शानदार होता है। इंडियन हो या वेस्टर्न हिना हर ऑउटफिट में कहर ढाती हैं।
त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में आप इस दिवाली हिना खान के इन ट्रेंडी सलवार-सूट सेट्स से आइडिया लेकर सहेलियों में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिख सकती हैं।
अभिनेत्री पीच कलर के गोटा वर्क सिल्क पेंट सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने हाफ लूज हेयर स्टाइल ओवल शेप इयररिंग्स पहने हैं।
आप इस दिवाली यदि सबसे हटके दिखने का सोच रही हैं, तो हिना खान के जैसा जरी वर्क अफगानी सूट खरीद लें। इसमें आप एकदम अप्सरा जैसी दिखेंगी।
अभिनेत्री का फ्लोरल अनारकली सूट बेहद गॉर्जियस लुक दे रहा है। इस तरह के सिंपल सूट लंबी हाइट वाली लड़कियों पर खूब जंचते हैं।
आप चाहे तो हिना के जैसा स्ट्रेट लांग पाकिस्तानी सूट भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट में आप काफी ब्यूटीफुल नजर आएंगी।