अदा खान टीवी की फेमस हसीना है। जिन्होंने नागिन शो में शेषा के किरदार से अपनी एक खास पहचान बनाई। बेहतरीन अदाकारा होने के साथ डीवा फैशन क्वीन भी हैं।
आज हम आपको त्योहारों के लिए अदा के फुल लेंथ सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जो आजकल बाजारों में भी खूब बिक रहे हैं।
आप अभिनेत्री के जैसे डार्क पर्पल अंगरखा फ्लोर लेंथ सूट को इस दिवाली पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं। इसके संग प्रिंटेड दुपट्टा जंच रहा है।
अदा खान सिल्वर कलर के हैवी वर्क सूट में कहर ढहा रही हैं। फेस्टिव सीजन में आप ऐसे सूट से अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
एक्ट्रेस पीच और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाले कट वर्क सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। सूट पर गोल्डन वर्क सूट की शोभा बढ़ा रहा है।
आप फेस्टिव सीजन में अदा के जैसे प्रिंटेड ऑफ व्हाइट प्लाजो सूट से भी आइडिया ले सकती हैं। इस सूट पर गोटा पट्टी वर्क काफी जंच रहा है।
यदि आपकी हाइट अच्छी है तो उसपर ऐसा फुल लेंथ गोल्डन वर्क अनारकली सूट काफी ब्यूटीफुल लुक देगा। इसके साथ झुमके और गजरा बन सूट करेगा।
इस तरह के फ्लोर लेंथ फ्रंट कट सूट भी शानदार लुक देते हैं। इनको आप त्योहारों के सीजन के ट्राई करके अट्रैक्टिव बना सकती हैं।