हर पार्टी में लगेंगी हुस्न परी, ट्राई करें हिमांशी खुराना के 6 डिजाइनर सूट


By Akshara Verma29, Nov 2024 02:00 PMjagran.com

पंजाब की खूबसूरत अभिनेत्री

Bigg Boss 13 की फेमस अभिनेत्री हिमांशी खुराना के सूट्स आजकल काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इनके खूबसूरत और डिजाइनर सूट्स लड़कियों को काफी पसंद आते हैं। अगर आपको रोजाना फैशन ट्रेंड फॉलो करके सूट को कैरी करना है, तो Himanshi Khurana के स्टाइलिश सूट से इंस्पायर हो सकती हैं।

अनारकली सूट विद स्टाइलिश नेक डिजाइन

क्रीम कलर के सूट पर मिरर वर्क काफी एलिगेंट लग रहा है। इस सूट को आप शादी में हैवी इयररिंग्स के साथ पहन सकती हैं।

डिजाइनर दुपट्टा विद लॉन्ग सूट

इस सूट का ब्राइट कलर काफी अट्रैक्टिव है। आप इसको गोल्डन वॉच और ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

पंजाबी लुक

एक्ट्रेस का शॉर्ट कुर्ते के साथ स्कर्ट का लुक काफी एलिगेंट लग रहा है। इससे ज्‍यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप डार्क न्यूड मेकअप के साथ हैवी बैंगल्स पहन सकती हैं। इस पूरे लुक को आप शादी में भी पहनकर जा सकती हैं।

फुल स्लीव्स विद राउंड नेक

सूट यह डिजाइन और स्टाइल यंग गर्ल्स के बीच काफी ट्रेंड कर रहा है। इस सूट का सिंपल लुक खूबसूरत लग रहा है। आप इस सूट के साथ टाइट बन बनाकर पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं।

ट्रेंडिंग डिजाइनर सूट

इस सूट की स्लीव्स काफी अट्रैक्टिव है। यह सूट डिजाइनर गाउन जैसा लुक दे रहा है। प्रिंटेड चुन्नी और स्कर्ट कॉम्बिनेशन काफी सुंदर लग रहा है।

प्योर वाइट कलर सूट

प्योर वाइट अनारकली सूट के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली चुननी काफी रॉयल लुक दे रही है। वाइट कलर लड़कियों के मेकअप को निखराता है। इस सूट के साथ स्लिक हेयर स्टाइल और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएगी।

कॉलेज इवेंट या किसी फंक्शन पर ट्रेंडिंग सूट पहनने का मन कर रहा है, तो आज ही Himanshi Khurana जैसे सूट्स वार्डरोब में एड करें। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@iamhimanshikhurana)