अगर आप किसी शादी में या खास फंक्शन में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरना चाहती हैं, तो Aditi rao hydari के स्टाइलिश, ट्रेंडी और रॉयल लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आग लगा सकती हैं। चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, सभी आउटफिट्स में उन्होंने हमेशा फैशन को नई पहचान दी है।
इस लहंगे को आप दिन की शादी में भी पहनकर महफिल की जान बन सकती हैं। यंग गर्ल्स को ये लहंगा काफी अट्रैक्टिव लुक देगा।
Aditi का यह आउटफिट देखने में ही काफी रॉयल है। उनकी फ्लोरल पेंट का डिजाइन काफी एलिगेंट लग रहा हैं। आप इसको रिसेप्शन पर गोल्डन इयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं।
इस लहंगे का कलर कॉम्बिनेशन ही अपने आप में काफी अट्रैक्टिव हैं। अगर आप इस आउटफिट को हैवी सिल्वर ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।
अगर आप हर फंक्शन या शादी में साड़ी और गाउन पहनकर थक गई हैं, तो Aditi के इस रॉयल लुक देने वाले आउटफिट को आसानी से ट्राई कर सकती हैं। इस आउटफिट से आपको एक अलग ही कॉन्फिडेंट फील होगा।
मेहंदी के फंक्शन में यह सूट आपको हुस्न परी जैसा लुक देगा। इस सूट के मल्टी कलर डिजाइन को आपके पड़ोसी तक देखते रह जाएंगे।
एक्ट्रेस की इस साड़ी को पहनकर आप अपने ऑफिस इवेंट की हाइलाइट बन सकती हैं। इस फ्लोरल साड़ी के साथ आप सिंपल और क्लासी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
आप अगर हर पार्टी में सिंपल साड़ियां और नॉर्मल सूट पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो आप Aditi Rao Hydari के इन रॉयल लुक्स से आइडिया लेकर, पार्टी में अपनी प्रेजेंस को काफी अट्रैक्टिव बना सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@aditiraohydari)