समुद्रतल से लगभग 15 फीट की ऊंचाई पर स्थित क्वारी पास उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत आता है। क्वारी पास ब्रिटिश साम्राज्य के समय से प्रसिद्ध है।
ट्रैकिंग के लिए मशहूर क्वारी पास में दिसंबर से मार्च के समय में घूमने के लिए अलग ही मजा है।
रोमांच से भरपूर केदारनाथ की घाटी उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत आती है।
केदारनाथ घूमने के लिए सबसे अच्छा समय दिसंबर से अप्रैल का होता है।
केदारनाथ घूमने के लिए आप कम से कम 6 दिनों का ट्रिप प्लान करें, साथ ही यहां पर ट्रैकिंग और गढ़वाल गांव का आनंद अवश्य लें।
नाग टिब्बा उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित एक चोटी का नाम है। टिब्बा एक ऊंची चोटी को कहते हैं।
नाग टिब्बा से सूर्योदय व सूर्यास्त के सुंदर नजारे दिखते हैं। सर्दी में यहां बर्फ भी पड़ती है।
नाग टिब्बा घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसंबर का समय होता है।