1800 के दशक में लंबी यात्रा करने के लिए ट्रेन ही एकमात्र साधन हुआ करता था।
ट्रेन की यात्रा काफी लंबी और थकान भरी होती थी। ट्रेन सफर में खराब अनुभव के बाद जॉर्ज को इस पर विचार आया।
अमेरिकी इंजीनियर जॉर्ज पुलमैन ने पहली बार सोचा कि ट्रेन की लंबी यात्राओं को आरामदायक बनाना चाहिए।
जॉर्ज पुलमैन खुद काम के सिलसिले में नाव पर सोते थे। अपने अनुभव का इस्तेमाल कर उन्होने पहली बार स्लीपर कोच का निर्माण किया।
पुलमैन ने पहली रेलरोड स्लीपिंग कार या पैलेस कार 1834 में विकसित की।
अमेरिकी राष्ट्रपति लिंकन की हत्या के बाद उनके शव को अंतिम यात्रा के लिए इसी कार में रखा गया था।
जिसके बाद जॉर्ज पुलमैन की यह कार राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गई।