एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में पहली बार की गई थी और भारत ने इस टूर्नामेंट के पहले सीजन का खिताब जीता था।
इसके बाद से लेकर अब तक टीम इंडिया ने कुल 7 बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।
इस बार का एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाएगा, जो कि 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होगा।
ऐसे में आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।
पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर सनत जयसूर्या ने साल 1990 से लेकर 2008 तक एशिया कप में कुल 25 खेले हैं इस दौरान उन्होंने 1220 रन बनाए।
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा ने एशिया कप 2004 से 2014 तक कुल 24 मैच खेले हैं और इस दौरान 23 उन्होंने 1075 रन बनाये।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप में कुल 21 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1042 रन बनाये।
भारतीय टीम के कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एशिया कप में साल 2008 से लेकर अब तक 31 मैच खेले हैं और इस दौरान रोहित ने 1016 रन बनाये।
क्रिकेट के भगवान और पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में कुल 971 रन बनाये हैं।