अपने हॉटनेस से इंटरनेट का पारा बढ़ाती है आंद्रे रसेल की वाइफ


By Farhan Khan17, Aug 2023 05:46 PMjagran.com

आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की वाइफ अपने फोटोज से सोशल मीडिया पर आग लगाती रहती है।

जेसिम लोरा

रसेल की वाइफ का नाम जेसिम लोरा हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर  3 लाख 60 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।

शादी

जेसिम एक मॉडल हैं और उन्होंने रसेल से साल 2014 में सगाई की थी। इसके बाद दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी।

ध्यान आकर्षित

लौरा अपनी बोल्ड फोटो से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं। वह बॉलीवुड किंग शाहरुख खान डीप हार्ट फैन है।

अमेरिका

जेसिम लोरा अमेरिका के मियामी शहर की रहने वाली हैं, जिन्होंने 19 साल की उम्र में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।

माता-पिता

साल 2019 में आंद्रे रसेल और जेसिम लोरा एक बेटी के माता-पिता बने थे, जिसका नाम उन्होंने अमैया रखा था।

बेहतरीन जोड़ी

आंद्रे रसेल और जेसिम लोरा के बीच गजब की केमिस्ट्री है और दोनों की जोड़ी बहुत बेहतरीन नजर आती है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com