हिंदू धर्म में पौधों और फूलों का विशेष महत्व है, इनकी पूजा की जाती है और धार्मिक रूप से इन पौधों और फूलों की बहुत मान्यता होती है।
गुड़हल का पौधा एक ऐसा ही पौधा है, इसका ज्योतिष में बहुत महत्व है। शुक्रवार के दिन गुड़हला के फूल से कुछ उपाय करने से कभी धन की कमी नहीं होती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है, इस दिन माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। ऐसे में पूजा के समय गुड़हल का फूल अर्पित करें।
माता लक्ष्मी को लाल रंग बेहद प्रिय होता है, ऐसे में इस दिन गुड़हल का फूल अर्पित करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
सूर्यदेव को जल देना बहुत शुभ माना जाता है, ऐसे में शुक्रवार के दिन जल अर्पित करते समय गुड़हल का फूल भी अर्पित करें। यह उपाय करने से आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है।
शुक्रवार के दिन सूर्यदेव को गुड़हल का फूल अर्पित करने से शत्रुओं का नाश होता है। इसके साथ ही किसी भी कार्य में सफलता मिलती है।
माता लक्ष्मी को फूल अर्पित करें और फिर पूजा के बाद इस फूल को तिजोरी में रखें। ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना होता है।
गुड़हल के फूल में मां दुर्गा का वास होता है, घर में इसका पौधा लगाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM