सन टैनिंग के डर को भगाएंगे ये हर्बल फेस पैक


By Lakshita Negi23, Mar 2025 01:01 PMjagran.com

गर्मी में तेज धूप से स्किन में टैनिक हो जाती है और स्किन ड्राई दिखने लगती है। सन टैन हटाने के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन उसमें मौजूद केमिकल्स से स्किन डैमेज हो सकती है। नेचुरली सन टैन से बचने के लिए आज हम आपको नेचुरल फेस पैक के बारे में बताएंगें।

हल्दी और दही का पैक

हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और दही में मौजूद लैक्टिक एसिड होता है स्किन से टैन हटाने और स्किन को निखारने में मदद करते हैं।

एलोवेरा और नींबू का पैक

एलोवेरा से स्किन को ठंडक मिलती है, वहीं नींबू में एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। इन दोनों चीजों को एक साथ मिलाकर स्किन पर लगाने से स्किन टैन कम करने में मदद मिलती है।

चंदन और गुलाब जल का पैक

गुलाब जल के इस्तेमाल से स्किन फ्रेश फील करती है और चंदन स्किन को ठंडा रखता है। इन दोनों का पैक सेंसिटिव स्किन वालों के लिए फायदेमंद होता है।

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का पैक

मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटता है और टमाटर में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन की टैनिंग को हल्का करने में मदद करते हैं। 

पपीता और शहद का पैक

पपीते को स्किन में लगाने से डेड स्किन हटती है। पपीते में एंजाइम्स होते है और शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है, जिससे स्किन टैनिंग जल्दी हटती है। 

नारियल दूध और बेसन का पैक

नारियल के दूध को स्किन में इस्तेमाल करने से स्किन को न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं और बेसन के साथ मिलाकर इसे लगाने से स्किन टैन हटाने और स्किन ग्लो को बढ़ाने में मदद मिलती है।

इस साल गर्मियों में फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन के लिए इन हर्बल फेस पैक का इस्तेमाल ट्राई करें।