बप्पा के स्वागत में साड़ी संग कैरी करें ये इयररिंग्स


By Priyam Kumari19, Aug 2025 04:41 PMjagran.com

गणेश चतुर्थी कब है?

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी के पर्व का महत्व बहुत है, जिसे सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं पूरे दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है। यह इस साल 27 अगस्त से मनाई जाएगी।

गणेश चतुर्थी स्टाइल टिप्स

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनकर बप्पा का शानदार स्वागत करती हैं। इसके लिए वह पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं।

साड़ी के साथ पहनें ये इयररिंग्स

अगर आपने गणेश चतुर्थी के लिए साड़ी सेलेक्ट कर ली है, लेकिन इयररिंग्स चुनने में कंफ्यूज हैं, तो इन खूबसूरत डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

चांदबाली इयररिंग

बप्पा के स्वागत में साड़ी के साथ चांदबाली इयररिंग पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं। यह आपको ब्यूटीफुल लुक देगा।

ड्रॉप इयररिंग

अगर अपने साड़ी लुक को सिंपल और सादगी भरा रखना चाहती हैं, तो ऐसे मैचिंग ड्रॉप इयररिंग सेलेक्ट कर सकती हैं।

हेयर चैन इयररिंग

साड़ी लुक को हेयर चैन इयररिंग से कंप्लीट करें। यह आपको अट्रैक्टिव और ग्रेसफुल लुक देगा। ऐसे डिजाइन आजकल महिलाएं खूब पहनती हैं।

शॉर्ट झुमकी

अगर आपका चेहरा गोल है, तो साड़ी के साथ शॉर्ट झुमकी कैरी कर सकती हैं। यह हर मौके पर खास लुक देगी।

डिजाइनर इयररिंग

गणेश चतुर्थी पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो सिंपल साड़ी लुक को हैवी बनाने के लिए ऐसे डिजाइनर इयररिंग कैरी करें।

साड़ी के साथ इन हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram