एक्ट्रेस ने सन 2000 में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का टाइटल अपने नाम किया था। बॉलीवुड की फेमस और खूबसूरत अभिनेत्री ने संजू जैसी बड़ी मूवीज में काम किया हैं। यंग गर्ल्स Dia Mirza के हेवी सूट्स को काफी पसंद करती है। आज हम आपको एक्ट्रेस के हैवी सूट दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप अपने ससुराल में संस्कारी और स्टाइलिश बहु लगेंगी।
एक्ट्रेस के इस सूट का डिजाइन नई दुल्हनों के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं। लड़कियां इस सिंपल और स्टाइलिश सूट को आराम से अपने ससुराल में पहन सकती हैं।
इस डबल शेड वाले सूट को आप न्यूड मेकअप के साथ किसी भी फंक्शन या घर की पार्टी में पहन सकती हैं। इस सूट का लुक देखने में ही काफी रॉयल लुक दे रहा है।
एक्ट्रेस के इस सूट का कलर काफी अट्रैक्टिव और यूनिक हैं। आप इस सूट को अपनी शादी के अगले दिन टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ पहन कर स्टाइल कर सकती हैं।
Dia Mirza इस लाइट ग्रीन कलर के प्रिंटेड सूट में एलिगेंट लुक दे रही हैं। इस सूट की चुन्नी के डिजाइन ने सूट को बेहद अट्रैक्टिव लुक दिया हैं।
वाइट कलर हमेशा आपके लुक को और पर्सनैलिटी को काफी एन्हांस करके दिखाता है। इस सूट को आप किसी भी पार्टी में सिंपल ज्वेलरी के साथ पहनकर गॉर्जियस लुक ले सकती हैं।
नई दुल्हनें इस सूट को हैवी इयररिंग्स के साथ स्टाइल करके आराम से अपने ससुराल में पहन सकती हैं।
अगर आप भी अपने ससुराल में सजना-संवारना चाहती हैं, तो आप एक्ट्रेस के इन डिजाइनर और गॉर्जियस सूट्स को कॉपी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@diamirzaofficial)