सिंपल साड़ी स्टाइल में भी जचेंगी खूब, कॉपी करें Sumbul Touqeer के लुक्स


By Akshara Verma09, Dec 2024 01:00 PMjagran.com

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस Sumbul Touqeer

टीवी इंडस्ट्री की फेमस और पॉपुलर एक्ट्रेस Sumbul Touqeer ने ‘जोधा-अकबर’ जैसे बड़े-बड़े सीरियल में काम करके अपना नाम कमाया हैं। अभिनेत्री यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बन गई हैं। आज हम आपको सुंबुल के एलिगेंट और सिंपल साड़ी लुक्स दिखाएंगे, जो आपकी पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव बनाएंगे।

डिजाइनर साड़ी

आप एक्ट्रेस की इस साड़ी को न्यूड मेकअप और लाइट कर्ल्स के साथ कैरी कर सकती हैं। सिल्वर ज्वेलरी इस साड़ी को एलिगेंट के साथ स्टाइलिश लुक भी देगी।

डीप नेक ब्लाउज

ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही हैं। Sumbul के ब्लाउज ने साड़ी में चार चांद लगा दिया। यंग गर्ल्स इस साड़ी को कर्ली हेयर्स और हाई हील्स के साथ पहन सकती हैं।

स्टाइलिश साटन साड़ी

ब्लू कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बहुत सुंदर लग रही हैं। आप भी साटन की साड़ी को डायमंड ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके किसी भी फंक्शन में स्पॉटलाइट बन सकती हैं।

टिशू साड़ी विद हैवी बॉर्डर

आजकल लड़कियां टिशू साड़ी को पहनना काफी पसंद करती हैं। आप भी इस हल्की सी साड़ी को अपने कॉलेज के फंक्शन में पहनकर आराम से स्टाइल कर सकती हैं।

सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस इस साड़ी में रॉयल लुक दे रही हैं, उनका नेकलेस इस साड़ी में चार चांद लगा रहा है। आप किसी की शादी में इस साड़ी को आराम से कैरी कर सकती हैं।

शिमरी ब्लाउज विद प्रिंटेड साड़ी

एक्ट्रेस की प्रिंटेड साड़ी देखने में ही काफी आई कैची लुक दे रही हैं। इस साड़ी को आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ पहनकर गॉर्जियस लुक ले सकती हैं।

शादियों में अगर आप सिंपल साड़ी पहनकर भी सुंदर और अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के डिजाइन आपके लिए एक दम परफेक्ट ऑप्शन हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@sumbul_touqeer)