मां के लिए ये खूबसूरत-ट्रेंडी इयररिंग्स


By Akshara Verma10, May 2025 08:00 PMjagran.com

मदर्स डे पर गिफ्ट करें ये इयररिंग्स

कल यानी कि 11 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। आप सभी इस खास दिन पर अपनी मां को स्पेशल और इंपॉर्टेंट फील करवाने के लिए स्टोरी में दिखाए गए रॉयल डिजाइन इयररिंग्स को गिफ्ट करके खुश कर सकती हैं। आइए नजर डालते हैं।

हेयर चैन इयररिंग्स

आजकल ये हेयर चैन इयररिंग्स काफी फैशन में है। इस तरह के इयररिंग्स मां की साड़ी को एलिगेंट लुक देंगे।

टियर ड्रॉप इयररिंग्स

खूबसूरत आकार के ये इयररिंग्स आपकी मां के लुक में चार-चांद लगा देंगे। इन टियर ड्रॉप इयररिंग्स को वह फंक्शन में स्टाइलिश आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

ऑक्सीडाइज्ड डिजाइनर झुमके

आजकल ट्रेंड में चलने वाले इन इयररिंग्स को आप मदर्स डे पर गिफ्ट करने के लिए चुन सकती हैं। इसका डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत लग रहा हैं। साथ ही, यह आउटफिट को रॉयल लुक देंगे।

हैवी झुमके

अगर आपकी मां को हैवी इयररिंग्स पहनने का शोक हैं, तो उनके लिए यह डिजाइनर और स्टाइलिश लुक देने वाले हैवी और कलरफुल झुमके बेस्ट ऑप्शन हैं।

स्टेटमेंट झुमके

एक्ट्रेस के ये इयररिंग्स देखने में खूबसूरत लग रहे है। मां सिंपल और डिसेंट साड़ी के साथ इन स्टेटमेंट झुमके को कैरी करके मेहफिल की स्पोर्टलाइट बन सकती हैं।

शैंडेलियर इयररिंग

आजकल यह इयररिंग्स फैशन की दुनिया में ट्रेंड कर रहे है। मदर्स डे पर गिफ्ट करने के लिए यह इयररिंग्स एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। यह मम्मी के साभी आउटफिट्स की चमक को दोगुनी कर देंगे।

लॉन्ग हूप्स इयररिंग्स

यह इयररिंग्स आउटफिट को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन हैं। मदर्स डे पर मम्मी को यह इयररिंग्स को गिफ्ट करके आप उन्हें स्पेशल फील करवा सकती हैं।

एकट्रेसेज के ये स्टाइलिश और रॉयल लुक देने वाले यह इयररिंग्स मम्मी को मदर्स डे पर गिफ्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram